एलन मस्क ने 8,500 अरब रुपये में OpenAI को खरीदने की जताई इच्छा
क्या है खबर?
एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI को खरीदने की इच्छा जताई है।
वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक, xAI और कुछ निवेशकों ने OpenAI के निदेशक मंडल को 97.4 अरब डॉलर (लगभग 8,500 अरब रुपये) की पेशकश की है।
वे OpenAI की गैर-लाभकारी संस्था को खरीदना चाहते हैं, जो इसकी लाभकारी शाखा को नियंत्रित करती है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस पर कहा कि वे लगभग 850 अरब रुपये में एक्स खरीद सकते हैं।
सौदा
OpenAI को खरीदना आसान नहीं
OpenAI का ढांचा आम कंपनियों से अलग है, जिससे इसे खरीदना मुश्किल हो सकता है। यह पूरी तरह से लाभ कमाने वाली कंपनी नहीं है, इसलिए इसके मालिक इसे सीधे नहीं बेच सकते।
अगर यह एक पारंपरिक कंपनी होती, तो यह सीधे बेची जा सकती थी।
मस्क चाहते हैं कि OpenAI पहले की तरह ओपन-सोर्स और पारदर्शी बने।
हालांकि, इस बोली के सफल होने की संभावना कम है, क्योंकि OpenAI नेतृत्व को इसे बेचना मंजूर नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
no thank you but we will buy twitter for $9.74 billion if you want
— Sam Altman (@sama) February 10, 2025
टकराव
मस्क और ऑल्टमैन के बीच टकराव
मस्क की इस पेशकश पर ऑल्टमैन ने मजाक उड़ाया, जिससे मस्क नाराज हो गए और उन्होंने ऑल्टमैन को धोखेबाज और घोटाला करने वाला कहा है।
मस्क पहले भी OpenAI की आलोचना कर चुके हैं और चाहते हैं कि यह ज्यादा खुला और सुरक्षित हो। OpenAI फिलहाल मस्क की इस पेशकश को गंभीरता से नहीं ले रही है।
यह विवाद दिखाता है कि AI के क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा और टकराव लगातार बढ़ रहा है।