एलन मस्क समेत दुनिया के अधिकांश अमीर 2023 में हुए और भी अमीर
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के लिए 2023 साल काफी खास रहा है। इस साल दुनियाभर के ज्यादातर अमीर व्यक्ति और भी अधिक अमीर हुए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग से लेकर ब्रिटेन के जेम्स डायसन तक, दुनिया के सबसे अमीर लोग 2023 में और अधिक अमीर हो गए। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति इस साल लगभग 75,000 करोड़ रुपये बढ़कर कुल लगभग 8 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
77 प्रतिशत अमीर हुए और भी अमीर
रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों में से 12 ने 2023 में अपना पैसा खो दिया। शीर्ष 500 अमीरों में से 77 प्रतिशत अमीर पहले से अधिक अमीर हो गए और इस दौरान कुछ की संपत्ति में तो खूब इजाफा देखने को मिला है। दुनिया के शीर्ष 500 अरबपतियों की दैनिक आंकड़ों के अनुसार, एलन मस्क 235 अरब डॉलर (लगभग 19,559 अरब रुपये) की अनुमानित कुल संपत्ति के साथ तालिका में सबसे ऊपर हैं।
तालिका में 15वें नंबर पर हैं गौतम अडाणी
2023 में मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 128 अरब डॉलर (लगभग 10,655 अरब रुपये) बढ़ी। तालिका में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली महिला फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स हैं, जो 12वें स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति 99.1 अरब डॉलर (लगभग 8,249 अरब रुपये) है। अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी इस तालिका में 15वें स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति 36 अरब डॉलर (लगभग 2,996 अरब रुपये) गिरकर 84.3 अरब डॉलर (लगभग 7,016 अरब डॉलर) हो गई है।