एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, इतनी हुई संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। पिछले साल दिसंबर में फ्रांसीसी लग्जरी ब्रांड लुई वितों के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट ने टेस्ला और ट्विटर के CEO को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल किया था। ब्लूमबर्ग के अनुसार, टेस्ला के शेयर में उछाल ने मस्क को सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में एक बार फिर शीर्ष पर भेज दिया है।
एलन मस्क की संपत्ति
सोमवार तक बाजार बंद होने के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति लगभग 15,475 अरब रुपये थी, जबकि बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति लगभग 15,324 अरब रुपये थी। इस वर्ष टेस्ला के शेयर मूल्य में लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि के कारण मस्क की संपत्ति में वृद्धि हुई है। पिछले साल के अंत में मस्क की कुल संपत्ति में लगभग 16,540 अरब रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज हुई थी।