आयशर मोटर्स के संस्थापक विक्रम लाल ने पिता के कारोबार को बढ़ाया आगे, जानिए इनकी संपत्ति
ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स के संस्थापक विक्रम लाल भारत के मशहूर व्यवसायियों में से एक हैं। लाल का जन्म 1942 में दिल्ली में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने जर्मनी स्थित डार्मस्टेड स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता ने 1948 में भारत में आयात किये गए ट्रैक्टर बेचने के लिए गुडअर्थ कंपनी की स्थापना की और 12 साल बाद वह देश में ट्रैक्टर निर्माण करने वाली पहली कंपनी बनी।
विक्रम लाल की संपत्ति
भारत लौटकर लाल 1966 में पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हुए और 1982 में आयशर मोटर्स की स्थापना की। कंपनी ट्रक, बस और अन्य कमर्शियल वाहन भी बनाती है। उन्होंने 1996 में गुडअर्थ एजुकेशन फाउंडेशन की स्थापना की और 2004 से एक सार्वजनिक हित संगठन कॉमन कॉज के अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में उनके बेटे सिद्धार्थ मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का कार्यभार संभाल रहे हैं। फोर्ब्स के अनुसार, विक्रम लाल की अनुमानित संपत्ति 470 अरब रुपये से अधिक है।