फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का केस
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की पत्नी प्रिया बंसल ने उनके खिलाफ बेंगलुरू के कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि FIR में सचिन के पिता सतप्रकाश अग्रवाल, माता किरण बंसल और भाई नीतिन बंसल का नाम भी शामिल है। सचिन समेत इन चारों के खिलाफ 28 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
प्रिया ने FIR में कही ये बातें
प्रिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पिता ने शादी के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए थे। कार की जगह सचिन को 11 लाख रुपये भी नकद दिए गए थे। प्रिया ने आरोप लगाया कि सचिन उन पर उनके नाम की प्रोपर्टी अपने नाम कराने का दबाव डाल रहे हैं। जब उन्होंने अपनी प्रोपर्टी सचिन के नाम करने से मना कर दी तो उनके परिजनों और भाई ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
प्रिया ने सचिन पर लगाया मारपीट का आरोप
प्रिया ने शिकायत में लिखा है कि सचिन के परिजन शादी के बाद से ही लगातार उन पर दहेज के लिए दबाव बना रहे हैं। प्रिया ने शिकायत में कहा, "दिल्ली में सचिन ने मेरी बहन का यौन उत्पीड़न किया था। सचिन ने मेरी प्रोपर्टी अपने नाम कराने की कोशिश की। जब मैंने मना किया तो 20 अक्टूबर, 2019 को उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। मेरे ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए मुझे मानसिक और शारीरिक पीड़ा पहुंचा रहे हैं।"
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498A और दहेज प्रतिबंध कानून की धारा 314 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंसल परिवार शहर से बाहर है और उन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अभी तक किसी सदस्य से पूछताछ नहीं हुई है। उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया। वहीं सचिन ने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
प्रिया ने फ्लिपकार्ट-वालमार्ट डील को बताया था जिंदगी बदलने वाला
फ्लिपकार्ट और वालमार्ट के बीच हुई डील को प्रिया ने जिंदगी बदलने वाला पल बताया था। यह डील होने के बाद सितंबर, 2018 में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "अब सचिन से मिलने का ज्यादा समय मिलता है। वो अब परिवार के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। हम पार्क में घूमने जाते हैं। चूंकि अब वो ज्यादा समय घर पर रहते हैं तो हमारे परिजन भी खुश हैं। पहले उनके पास समय नहीं होता था।"
बेंगलुरू में क्लिनिक चलाती हैं प्रिया
पेशे से डेंटिस्ट प्रिया बेंगलुरू में एक क्लिनिक चलाती हैं और उनके एक 10 साल का बेटा है। फ्लिपकार्ट और वालमार्ट के बीच 2018 में हुए डील के दौरान सचिन ने अपने 5.5 प्रतिशत शेयर बेचे थे, जिससे बदले उन्हें एक बिलियन डॉलर मिले थे।
सचिन ने बिन्नी बंसल के साथ मिलकर शुरू की थी फ्लिपकार्ट
IIT दिल्ली से पढ़े सचिन ने बिन्नी बंसल के साथ मिलकर 2007 में फ्लिपकार्ट शुरू की थी। दोनों पहले अमेजन.कॉम में साथ काम कर चुके थे। उन्होंने किताब बेचने का काम शुरू किया था। पहले 10 दिन तक उन्हें एक भी ऑर्डर नहीं मिला। कुछ साल बाद कंपनी ने हर प्रकार का सामान बेचना शुरू कर दिया और अपनी अलग पहचान बना ली। 2018 में वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी।