जियोहॉटस्टार का टीजर डिज्नी स्टार ने किया साझा, यूजर्स को देखने को मिलेगा ये सब कंटेंट
क्या है खबर?
डिज्नी स्टार ने जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय के बाद नए प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार का टीजर साझा किया है।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस टीजर में एक स्टार इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'क्या होता है जब मनोरंजन की 2 दुनिया ब्रह्मांड में विलीन हो जाती हैं?'
यह टीजर संकेत देता है कि जियोहॉटस्टार जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जिससे दर्शकों को एक नया स्ट्रीमिंग अनुभव मिलेगा।
कंटेंट
जियोहॉटस्टार पर क्या होगा खास?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियोहॉटस्टार पर डिज्नी, मार्वल, स्टार वार्स, पिक्सर, नेट जियो, HBO, वार्नर ब्रदर्स और कई अन्य बड़े ब्रांड्स की सामग्री मिलेगी।
इसके अलावा, टाटा महिला प्रीमियर लीग (WPL) को जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। डिज्नी+ हॉटस्टार में जियोसिनेमा ओरिजिनल और कलर्स रिश्ते हब को जोड़ने से भी इस विलय की पुष्टि होती है।
यह प्लेटफॉर्म क्रिकेट और अन्य खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी लोकप्रिय हो सकता है।
बाजार
क्या जियोहॉटस्टार बदल देगा स्ट्रीमिंग बाजार?
जियोहॉटस्टार भारत में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को टक्कर दे सकता है, लेकिन इसकी सफलता सब्सक्रिप्शन कीमतों पर निर्भर करेगी।
Jiostar.com वेबसाइट पर 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 30,000 घंटे से अधिक कंटेंट उपलब्ध होने की संभावना जताई गई है। इसमें SD और HD दोनों क्वालिटी के चैनल शामिल होंगे।
डिज्नी-रिलायंस का यह संयुक्त प्लेटफॉर्म भारत में स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री को नई दिशा दे सकता है, जिससे दर्शकों को और बेहतर मनोरंजन अनुभव मिलेगा।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
What happens when two worlds of entertainment merge in the universe? 🌟
— JioStar (@starindia) February 12, 2025
Stay tuned to know more!⌛️✨ pic.twitter.com/9wETktrmia