अनिल अंबानी की कंपनी को 922 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, GST से जुड़ा है मामला
जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले से कर्ज में चल रही उनकी कंपनी को अब डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ GST इंटेलीजेंस (DGGI) की ओर से 922.58 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस रिलायंस कैपिटल के स्वामित्व वाली रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को भेजे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, DGGI की ओर से रिलायंस को 4 अलग-अलग कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं।
क्या है मामला?
समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि DGGI ने अनिल अंबानी को 4 नोटिस भेजे हैं। इसमें उनसे 478.84 करोड़, 359.70 करोड़, 78.66 करोड़ और 5.38 करोड़ रुपये के GST बकाया की मांग की गई है। ये नोटिस रिइंश्योरेंस कमीशन, बीमा प्रीमियम, इनपुट टैक्स क्रेडिट और रिइंश्योरेंस पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) का भुगतान न करने से जुड़े हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी को इसकी जानकारी सितंबर तिमाही की रिपोर्ट में देनी होगी।
रिलायंस को क्यों भेजे गए नोटिस?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 सितंबर को रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को 478.84 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। DGGI का कहना है कि रिइंश्योरेंस पर कमाया गया कमीशन कंपनी की आय का भाग है, ऐसे में इस पर GST का भुगतान करना होगा। 359.70 करोड़ और 78.66 करोड़ रुपये के नोटिस भी रिइंश्योरेंस और इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित हैं। 5.38 करोड़ रुपये का चौथा नोटिस GST का भुगतान न करने से जुड़ा हुआ है।
ऋण समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है रिलायंस
रिलायंस इंश्योरेंस रिलायस कैपिटल की सबसे प्रमुख कंपनी है। रिलायंस कैपिटल की कुल वैल्यू में करीब 70 फीसदी हिस्सा रिलायंस इंश्योरेंस का है। वर्तमान में ये राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की ऋण समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। इसके लिए हिंदूजा समूह ने 9,800 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। हालांकि, इसे टोरेंट समूह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में 11 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना साल 1958 में दिवंगत धीरूभाई अंबानी ने की थी। तब कंपनी मुख्यत: मसालों और धागों का कारोबार करती थी। धीरे-धीरे कंपनी ने अपना दायरा फैलाया और आज दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार की जाती है। 2002 में धीरूभाई के निधन के बाद कंपनी का कारोबार उनके 2 बेटों- मुकेश अंबानी और अनिल में बंट गया। मुकेश आज जहां एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं तो दूसरी ओर अनिल भारी कर्ज में डूबे हुए हैं।