हाई कोर्ट ने अश्नीर ग्रोवर के वकील से कहा- उन्हें मर्यादा बनाए रखने के लिए कहें
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर के वकील से कहा कि सुनवाई के दौरान उनसे कहें कि वह मर्यादा बनाए रखें। भारतपे की ओर से दाखिल सूट की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति नवीन चावला ने सोशल मीडिया पर उनके रोल को लेकर कहा, "सोशल मीडिया ने हमें इस स्तर तक नीचे ला दिया। उन्हें मर्यादा बनाए रखने के लिए कहें।" शिकायत में भारतपे ने ग्रोवर पर कंपनी के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने ग्रोवर और अन्य प्रतिवादियों को भारतपे की ओर से दायर अंतरिम आवेदन पर प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है। बता दें कि भारतपे ने अशनीर ग्रोवर व उनकी पत्नी पर करोड़ों रुपये गबन का आरोप लगाया था। कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में आरोपियों को समन जारी किया था। मुकदमे में ग्रोवर के अलावा उनकी पत्नी, साले और ससुर प्रतिवादी हैं। भारतपे ने 88 करोड़ का हर्जाना मांगा है।