LOADING...
HDFC का अधिग्रहण चाहता था ICICI, दीपक पारेख ने किया खुलासा 
दीपक पारेख ने खुलासा किया कि ICICI बैंक HDFC का अधिग्रहण करना चाहती थी (तस्वीर: एक्स/@Iam_Rohit_G)

HDFC का अधिग्रहण चाहता था ICICI, दीपक पारेख ने किया खुलासा 

Jun 21, 2025
04:17 pm

क्या है खबर?

ICICI बैंक कभी HDFC को अधिग्रहित करना चाहती थी, लेकिन इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। यह खुलासा HDFC लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष दीपक पारेख ने ICICI बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चंदा कोचर से बातचीत के दौरान किया। उन्होंने यह भी बताया कि चंदा कोचर ने इस मर्जर का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि जब HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक का मर्जर हुआ, तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विलय को लेकर काफी सपोर्ट किया।

बयान 

चंद कोचर ने क्या दिया था प्रस्ताव?

दीपक पारेख ने चंदा कोचर से साक्षात्कार में खुलासा किया, "मुझे याद है कि आपने एक बार मुझसे बात की थी, आपने कहा था कि ICICI ने HDFC की शुरुआत की थी। आप घर वापस क्यों नहीं आते?' यह आपका प्रस्ताव था।" उन्होंने यह कहते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया कि "यह हमारे नाम, बैंक और सभी के साथ उचित नहीं होगा।" पारेख ने कहा कि यह बैंक के साथ मर्जर होने के पहले की घटना है।

विलय 

HDFC लिमिटेड और बैंक का हुआ था विलय

बाद में नियामक दबाव के चलते जुलाई, 2023 में HDFC बैंक के साथ रिवर्स मर्जर पूरा हुआ। RBI ने मर्जर के दौरान काफी सपोर्ट किया। हालांकि, उन्होंने कोई छूट, राहत या अतिरिक्त समय नहीं दिया था। दीपक पारेख कहते हैं कि यह प्रक्रिया काफी छुपा कर की जा रही थी। मर्जर के दिन को याद करते हुए पारेख ने कहा कि वह दिन खुशियों और दुख दोनों का दिन था। हालांकि, यह फैसला संस्थाओं के लिए काफी अच्छा रहा।