Page Loader
डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, बनाएगी नई फैक्ट्री
डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, बनाएगी नई फैक्ट्री

Aug 22, 2024
02:53 pm

क्या है खबर?

डाबर इंडिया दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में अपनी पहली फैक्ट्री शुरू करने की योजना बना रही है। योजना के तहत डाबर अगले 5 वर्षों में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने परियोजना के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके पहले चरण में 135 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जो 5 वर्षों की अवधि में 400 करोड़ रुपये तक बढ़ जाएगा।

रोजगार

निवेश से पैदा होंगे इतने रोजगार

कंपनी ने कहा है कि तमिलनाडु के SIPCOT टिंडीवनम में बनने वाली इस फैक्ट्री से लगभग 250 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है। प्रत्यक्ष रोजगार के साथ-साथ हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। तमिलनाडु में बनने वाली डाबर की फैक्ट्री कंपनी की सबसे आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल फैक्ट्रियों में से एक होगी। इस फैक्ट्री में दक्षिण भारत के लिए डाबर के अनेकों उत्पादों का निर्माण किया जाएगा।

बयान

निवेश को लेकर कंपनी के CEO ने क्या कहा? 

डाबर इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, "यह निवेश हमें दक्षिण भारत में अपने उत्पादों की बढ़ती मांग को बेहतर ढंग से पूरा करने और इस क्षेत्र में अपनी बाजार उपस्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा।" डाबर इंडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी FMCG कंपनियों में से एक है। कंपनी ने जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में 8.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 494.35 करोड़ रुपये की शुद्ध लाभ दर्ज की।