Page Loader
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले न करें ये गलतियां, हो जाएगा नुकसान 
क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है (तस्वीर: पिक्साबे)

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले न करें ये गलतियां, हो जाएगा नुकसान 

May 28, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आज आम हो गया है, जो आपको बैंक खाते में पैसा नहीं होने पर भी खरीदारी करने, बिल भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देता है। यह बैंक द्वारा दिया गया एक तरीके का उधार है, जिसका भुगतान आपको 50 दिन बाद करना होता है। जब आप इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको बहुत महंगा पड़ सकता है। आइये जानते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय कौनसी गलतियां करने से बचें।

न्यूनतम भुगतान 

बिल का पूरा करें भुगतान 

क्रेडिट कार्ड बिल का सिर्फ न्यूनतम रकम नहीं, बल्कि पूरे का भुगतान करें। न्यूनतम रकम चुकाने से आपको अनावश्यक ब्याज चुकाना पड़ सकता है। हर व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग-अलग होती है। आपको पूरी लिमिट यानी 100 फीसदी उपयोग करने से बचना चाहिए। जानकारों का मानना है कि लिमिट का 30 फीसदी ही उपयोग करना चाहिए। ऐसा करने से आप ज्यादा कर्ज से भी बच सकते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो जाता है।

क्रेडिट स्कोर 

भुगतान से चूके तो होगा यह नुकसान

आपको क्रेडिट कार्ड से की गई शॉपिंग के भुगतान के लिए अधिकतम 50 दिन का समय मिलता है। आप समय पर भुगतान नहीं करते तो यह क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचाता है। इससे बचने के लिए ऑटोपे, कैलेंडर रिमाइंडर और ईमेल नोटिफिकेशन सेट कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड पर नकद निकासी पर ब्याज तुरंत लगना शुरू हो जाता है। ऐसे में नकद निकासी से बचना चाहिए। गलती को पकड़ने के लिए मासिक क्रेडिट बिल की जांच करना भी जरूरी है।