
क्रेड ने पेश की क्रेड गैराज सर्विस, यूजर्स को मिलेगी वाहनों से जुड़ी सुविधाएं
क्या है खबर?
बेंगलुरू स्थित फिनटेक स्टार्टअप क्रेड ने अपने मोबाइल ऐप में क्रेड गैराज नामक एक नई सर्विस पेश की है।
इसकी मदद से यूजर्स अपने वाहन से जुड़ी इंश्योरेंस और डॉक्यूमेंट स्टोर करने जैसी सभी जरूरी काम को क्रेड ऐप के भीतर ही कर सकेंगे।
क्रेड गैरेज के बारे में कंपनी संस्थापक कुणाल शाह ने कहा है कि यह रोल आउट का पहला चरण है और बाद के चरण में इसमें और अधिक फीचर्स जोड़े जाएंगे।
उपलप्ध
कुछ यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध
क्रेड गैराज का लक्ष्य वाहन (कार और दोपहिया) मालिकों के लिए वन-स्टॉप वाहन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बनना है।
कुणाल ने कहा है कि क्रेड इसे शुरू में केवल कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए शुरू करेगी।
फीडबैक के आधार पर कुछ समय बाद यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
यूजर्स को इसके साथ वाहन की रखरखाव, सर्विसिंग और बीमा क्लेम पर सवालों के जवाब देने वाली 24x7 सर्विस तक पहुंच भी मिलेगी।
डिजीलॉकर
क्रेड गैराज में मिलेगा डिजीलॉकर
क्रेड गैराज में डिजीलॉकर भी मिलेगा, जिससे यूजर्स अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा कागजात और बहुत कुछ स्टोर कर सकते हैं।
इसमें मिलने वाली गेटकीपर सर्विस यूजर्स को वाहन खराब होने की स्थिति में सड़क किनारे सहायता प्राप्त करने में भी मदद करेगी।
क्रेड गैराज में फास्टैग के लिए रिचार्ज भी शामिल है, जो सीधे क्रेड ऐप के माध्यम से ही किया जा सकता है।
इसके साथ यूजर्स अपने ईंधन खर्च के आंकड़ों को भी देख सकते हैं।