
दिल्ली समेत इन शहरों में बढ़े CNG के दाम, जानिए 1 किग्रा के कितने हुए
क्या है खबर?
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने अपने परिचालन वाले शहरों में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) कीमतों में इजाफा कर दिया है। यह वृद्धि 1 से 3 रुपये के बीच की गई है।
दिल्ली में CNG की कीमत में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई, जबकि अन्य शहरों में 3 रुपये का इजाफा हुआ है।
यह पहली बार है, जब जून, 2024 के बाद से राजधानी में गैस के दामों में इजाफा किया गया है।
कीमत
अब इतनी हुई CNG की कीमत
दिल्ली में 1 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब IGL की ओर से आपूर्ति की जाने वाली CNG के लिए 76.09 रुपये प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे।
दूसरी तरफ नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 3 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 84.70 रुपये हो गई है।
ब्रोकरेफ फर्म जेफरिज ने फरवरी में IGL पर अपने नोट में कहा था कि उसके वर्तमान मुनाफे को बरकरार रखने के लिए कीमत में 2 रुपये का इजाफा पर्याप्त होगा।
कारण
इस कारण बढ़ाए गए दाम
सरकार की ओर से एडमिनिस्ट्रेटर प्राइस मैकेनिज्म (APM) के तहत गैस में 4 फीसदी के इजाफे के बाद कंपनी को कीमतों में ये संशोधन करना पड़ा है।
अप्रैल से सितंबर की अवधि के लिए APM गैस की कीमतें 6.75 डॉलर (करीब 580 रुपये) प्रति mmBtu तय की गई हैं। साल के पहले 3 महीनों के लिए कीमतें 6.5 डॉलर (करीब 557 रुपये) प्रति mmBtu पर स्थिर रहीं।
नवंबर, 2024 में दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में दाम बढ़ाए गए थे।