सिस्को कर सकती है हजारों कर्मचारियों की छंटनी, कई विभागों पर पड़ेगा असर
नेटवर्क दिग्गज सिस्को अपने व्यवसाय के पुनर्गठन की योजना बना रही है, जिससे कंपनी में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अभी छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या पर निर्णय ले रही है। संभावना है कि कंपनी इसको लेकर अगले सप्ताह की शुरुआत में कोई घोषणा कर सकती है क्योंकि कंपनी 14 फरवरी को अपनी कमाई को लेकर घोषणा करने की तैयारी में है।
2022 में सिस्को ने की थी छंटनी
सिस्को ने एक कमाई कॉल के दौरान नवंबर, 2022 में एक पुनर्गठन की घोषणा की थी। उस समय कंपनी में काम करने वाले करीब 5 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। आगामी छंटनी को लेकर सिस्को की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें, नोकिया और एरिक्सन समेत कई अन्य तकनीकी कंपनियों ने लागत कम करने के लिए पिछले साल हजारों नौकरियों में कटौती की थी।
पिछले महीने इतने कर्मचारियों की हुई छंटनी
छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच दुनियाभर की 104 टेक कंपनियों ने 28,970 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। गूगल ने पिछले महीने अपने 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला कि। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह X-बॉक्स, एक्टिविजन ब्लिजार्ड और जेनीमैक्स (बेथेस्डा) टीमों में 1,900 नौकरियों की कटौती करेगी।