केंद्र सरकार जल्द लागू करेगी EPFO 3.0 योजना, कर्मचारी ATM से निकाल सकेंगे PF
केंद्र सरकार अब EPFO 3.0 योजना लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें ग्राहकों के लिए नई सुविधाएं दी जाएंगी। CNBC आवाज के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भविष्य निधि (PF) में कर्मचारियों के योगदान पर 12 प्रतिशत की सीमा हटा सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को ATM के जरिए सीधे PF निकालने का विकल्प मिल सकता है, जिससे निकासी और भी आसान हो जाएगी। यह कदम PF के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया जा रहा है।
अपने हिसाब से योगदान दे सकेंगे कर्मचारी
रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों को जल्द ही अपने PF अकाउंट में बचत प्राथमिकताओं के आधार पर योगदान करने की सुविधा मिल सकती है। यह योजना कर्मचारियों को अधिक जमा करने की अनुमति भी दे सकती है। हालांकि, नियोक्ता का योगदान वेतन-आधारित रहेगा, जिससे सिस्टम में स्थिरता बनी रहेगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को अधिक बचत करने की स्वतंत्रता देना है। ग्राहक अपनी अतिरिक्त राशि को भविष्य में उच्च पेंशन के रूप में भी बदल सकते हैं।
ये भी होंगे बदलाव
श्रम मंत्रालय ATM के जरिए PF निकासी की सुविधा 2025 के मध्य तक शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके तहत ग्राहकों को ATM कार्ड के जरिए PF निकालने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, मंत्रालय कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) में बदलाव पर भी काम कर रहा है। अब कर्मचारियों को सीधे EPS-95 में योगदान करने की अनुमति मिल सकती है, जिससे वे अधिक पेंशन लाभ प्राप्त कर सकते हैं और बेहतर सेवानिवृत्ति लाभ सुनिश्चित कर सकते हैं।