Page Loader
सेलो वर्ल्ड के अध्यक्ष प्रदीप राठौर बनें हैं भारत के नए अरबपति, जानिए इनकी संपत्ति
प्रदीप राठौर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था

सेलो वर्ल्ड के अध्यक्ष प्रदीप राठौर बनें हैं भारत के नए अरबपति, जानिए इनकी संपत्ति

Nov 11, 2023
05:09 pm

क्या है खबर?

लंच बॉक्स और पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (MD) प्रदीप राठौर देश के जाने-माने अरबपति व्यवसायी हैं। राठौर का जन्म 23 जनवरी, 1965 को महाराष्ट्र में हुआ था। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वह सेलो वर्ल्ड में शामिल हो गए। इस कंपनी की स्थापना उनके दिवंगत पिता घीसुलाल राठौर ने 1962 में की थी। अपने शुरुआती समय में यह कंपनी प्लास्टिक के छोटे समान बनाती थी।

कारोबार

भाई के साथ मिलकर राठौर ने कारोबार को बढ़ाया आगे

पिता की मृत्यु के बाद राठौर ने अपने छोटे भाई पंकज के साथ मिलकर इस करोबार को आगे बढ़ाया, जो कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में काम करते हैं। सेलो वर्ल्ड का करोबार 3 श्रेणियों में फैला हुआ है। कंपनी उपभोक्ता घरेलू सामान, लेखन उपकरण और मोल्डेड फर्नीचर की एक लंबी सीरीज पेश करती है। 2017 में कंपनी ने ग्लासवेयर और ओपल वेयर बाजार में प्रवेश करके अपने व्यवसाय में विविधता लाई।

संपत्ति

अरबपतियों की सूची में शामिल हुए राठौर

राठौड़ के पास प्लास्टिक और थर्मोवेयर वस्तुओं के साथ-साथ कच्चे माल के निर्माण और व्यापार में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। हाल ही में उनको देश के अरबपतियों की सूची में जगह मिली है। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 44 प्रतिशत है और उनकी अनुमानित संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये से भी अधिक है। सेलो वर्ल्ड का बाजार पूंजीकरण 16,806 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी ने इस साल 285 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।