LOADING...
2025 में बढ़ी कैंपस हायरिंग, नौकरियों के मौके ज्यादा- रिपोर्ट 
2025 में बढ़ी कैंपस हायरिंग (तस्वीर: पिक्साबे)

2025 में बढ़ी कैंपस हायरिंग, नौकरियों के मौके ज्यादा- रिपोर्ट 

Jun 05, 2025
02:54 pm

क्या है खबर?

नौकरी के मामले में कैंपस हायरिंग में इस साल तेजी देखने को मिली है। डेलॉइट की रिपोर्ट के अनुसार 2025 के प्लेसमेंट सीजन में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 24 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इससे मतलब है कि कंपनियां इंटर्नशिप करने वाले ज्यादा छात्रों को पक्का जॉब ऑफर दे रही हैं। इस बार हर तरह की डिग्री वालों की सैलरी में औसतन 3.9 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। MBA वालों की कमाई में सिर्फ 1.6 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई है।

सेक्टर

टेक रही सबसे पसंदीदा सेक्टर

छात्रों की सबसे ज्यादा रुचि लगातार पांचवें साल टेक्नोलॉजी से जुड़ी नौकरियों में रही है, उसके बाद फाइनेंस सेक्टर का नंबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इस बार सैलरी में सबसे ज्यादा उछाल आया है। वहीं दवाइयों से जुड़े क्षेत्रों में सबसे कम बढ़त हुई। कंपनियों ने इस बार कैंपस से भर्ती करने के लिए अपने बजट को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 4.41 करोड़ रुपये कर दिया है, ताकि बेहतर टैलेंट को जोड़ा जा सके।

छंटनी

AI से बढ़ रही छंटनी की प्रक्रिया 

रिपोर्ट कहती है कि भारत में सिर्फ 51 प्रतिशत स्नातक ही नौकरी के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि उनमें जरूरी स्किल की कमी है। अब कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तकनीक से छात्रों को जॉब के लिए परख रही हैं। जिन छात्रों में AI, ML, रोबोटिक्स, फाइनेंस जैसे नए हुनर हैं, उन्हें 10-20 प्रतिशत तक ज्यादा तनख्वाह मिल रही है। टियर-3 कॉलेजों में इंटर्नशिप के मौके 3 प्रतिशत घटे हैं, जबकि टियर-1 और 2 में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।