
BYJU'S ट्यूशन सेंटर कर्मचारियों की नहीं करेगी छंटनी, इन्सेंटिव देना भी करेगी शुरू
क्या है खबर?
BYJU'S के सह-संस्थापक बायजू रवींद्रन ने हाल ही में BYJU'S ट्यूशन सेंटर (BTC) कर्मचारियों के साथ एक टाउनहॉल बैठक की है।
मनी कंट्रोल के अनुसार, बैठक का आयोजन कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए किया गया था।
BYJU'S के भारतीय कारोबार के प्रमुख मृणाल मोहित ने BTC कर्मचारियों के साथ चर्चा का नेतृत्व किया।
ये कर्मचारी वेतन का भुगतान न होने समेत कई चिंताओं को लेकर 25 जुलाई को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे।
फैसला
बैठक में क्या हुआ फैसला?
BTC कर्मचारियों के साथ टाउनहॉल बैठक के बाद मोहित इस बात पर सहमत हुए हैं कि कंपनी अगले महीने से इन्सेंटिव देना शुरू कर देगी, जबकि उन्होंने कहा कि परिवर्तनीय वेतन अगली तिमाही में भेजा जाएगा।
ऐसी अटकलें चल रही थीं कि ट्यूशन सेंटरों पर सब्सक्रिप्शन में भारी गिरावट के बीच BYJU'S 26 जुलाई से BTC कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर देगी।
हालांकि, बैठक के बाद एडटेक दिग्गज ने छंटनी करने की किसी भी योजना से इनकार कर दिया है।