Page Loader
बजट 2025: इमकम टैक्स कानून में होगा बदलाव, वित्त मंत्री अगले सप्ताह लाएंगी विधेयक
बजट 2025 में नए इनकम टैक्स विधेयक का ऐलान

बजट 2025: इमकम टैक्स कानून में होगा बदलाव, वित्त मंत्री अगले सप्ताह लाएंगी विधेयक

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2025
11:54 am

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में इनकम टैक्स को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है। लोकसभा में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते संसद में नया इनकम टैक्स विधायक लाया जाएगा। इस नए विधेयक से इनकम टैक्स के नियमों में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नया विधेयक आयकर की गणना करना और उसे दाखिल करना आसान बना देगा।

इनकम टैक्स

वित्त मंत्री ने नए इनकम टैक्स विधेयक को लेकर क्या कहा?

सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, "विगत 10 वर्षों में, हमारी सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए बहुत से सुधार किए हैं, जैसे अप्रत्यक्ष कर-निर्धारण, करदाता चार्टर, त्वरित विवरणी, स्व-कर निर्धारण पर लगभग 99 प्रतिशत विवरणी और विवाद से विश्वास योजना। इन प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, मैं, कर विभाग के 'पहले विश्वास बाद में जांच' संबंधी प्रतिबद्धता को फिर दोहराती हूं। मैं, अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स विधेयक प्रस्तुत करने का भी प्रस्ताव करती हूं।"

खास

नए इनकम टैक्स विधेयक में क्या खास होगा?

नया इनकम टैक्स विधेयक मौजूदा कानून के आकार का आधा यानी 40 प्रतिशत होगा। सीधे शब्दों में कहे तो यह लोगों के लिए आयकर कानून को समझना आसान बनाएगा। अनुमान है कि यह विधेयक प्रत्यक्ष कर संहिता (DTC) पर आधारित होगा, जिसका उद्देश्य 1961 के मौजूदा आयकर अधिनियम को बदलना, व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए समान रूप से कर अनुपालन को सुव्यवस्थित करना है। नया कानून मौजूदा कानून में संशोधन नहीं होगा। मसौदे पर विधि मंत्रालय काम कर रहा है।