बजट 2025: निर्मला सीतारमण ने दिया 77 मिनट का बजट भाषण, जानिए पिछले भाषणों की अवधि
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट 2025 पेश किया, जिसकी भाषण की अवधि मात्र 1 घंटे 17 मिनट रही। हालांकि, उनके पिछले भाषण इससे ज्यादा अवधि के रहे हैं।
सीतारमण ने 2019 में वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था और उसके बाद हर साल पेश होने वाले बजट भाषण ने अलग रिकॉर्ड बनाया था।
सिर्फ अंतरिम बजट 2024 के दौरान सीतारमण ने अपना छठा बजट 56 मिनट के भाषण में निपटाया था।
बजट
अब तक कितने लंबे रहे सीतारमण के भाषण?
सीतारमण ने अपना 8वां बजट भाषण 1 घंटे 17 मिनट में निपटाया, जबकि 2024 में उनका बजट भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था।
इससे पहले 2023 में उन्होंने 1 घंटे 27 मिनट और 2022 में 1 घंटे 32 मिनट का भाषण दिया था।
2021 में उन्होंने पहला कागजरहित बजट पेश किया, जो 1 घंटे 40 मिनट का था। उस समय सीतारमण ने भाषण टैबलेट पर पढ़ा था।
उन्होंने टैबलेट को 'बही-खाते' की तरह लाल कपड़े में लपेटा था।
रिकॉर्ड
जब बिना पानी पिए पढ़ दिया पूरा भाषण
वर्ष 2019 में वित्त मंत्री के तौर पर उन्होंने अपना पहला बजट भाषण 2 घंटे 17 मिनट में पढ़ा था, जो उस समय तक सबसे लंबा बजट भाषण था।
इस दौरान उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, उर्दू और संस्कृत का उपयोग किया था। सीतारमण ने पानी तक नहीं पीया था।
इसके बाद 2020 में सीतारमण ने इतिहास का सबसे लंबा भाषण 2 घंटे 41 मिनट तक पढ़ा। इस दौरान वह बैठ गईं थीं और उनको भाषण छोटा भी करना पड़ा था।