Page Loader
बजट 2024: NPS और आयुष्मान भारत को लेकर हो सकते हैं बड़े ऐलान
बजट में NPS और आयुष्मान भारत पर हो सकती है अहम घोषणा

बजट 2024: NPS और आयुष्मान भारत को लेकर हो सकते हैं बड़े ऐलान

Jul 21, 2024
05:31 pm

क्या है खबर?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करने वाली हैं। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बजट से हर वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसका खुलासा बजट घोषणा में ही हो सकेगा। इस बीच अर्थशास्त्रियों का मानना है कि बजट में नई पेंशन प्रणाली (NPS) और आयुष्मान भारत जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर भी अहम घोषणाएं हो सकती है। आइए उनके बारे में जानते हैं।

घोषणा

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक के मुफ्त उपचार की घोषणा

प्रमुख अर्थशास्त्री और राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) में प्रोफेसर एनआर भानुमूर्ति के अनुसार, इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा था कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि वित्त मंत्री बजट में इसकी घोषणा कर पार्टी का वादा पूरा करे।

NPS

NPS को लेकर भी घोषणा संभव

अर्थशास्त्री और शोध संस्थान RIS (विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली) के महानिदेशक सचिन चतुर्वेदी ने जी न्यूज से कहा, "NPS योजनाओं को लेकर राज्यों के स्तर पर काफी चर्चा हुई है। केंद्र सरकार ने भी NPS को लेकर समिति भी गठित की थी। इसी तरह NPS के मुद्दे पर भाजपा को कई राज्यों में नुकसान भी झेलना पड़ा है। ऐसे में पूरी-पूरी उम्मीद है कि बजट में सरकार इस संबंध में कोई अहम घोषणा कर सकती है।"