BSNL अपने आप ब्लॉक करेगी स्पैम कॉल और मैसेज, पेश किया नया फीचर
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 4G सेवाओं के लिए नया लोगो लॉन्च किया है और कई नए ऑफर पेश किए हैं। इनमें एक खास स्पैम-मुक्त नेटवर्क शामिल है, जो स्पैम कॉल और SMS को खुद ब्लॉक करता है। इसके अलावा, BSNL ने अपने फाइबर-टू-द-होम (FTTH) ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग सेवा शुरू की है। इससे ग्राहक बिना अतिरिक्त शुल्क के BSNL हॉटस्पॉट पर तेज इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उनकी डाटा लागत कम होगी।
लाइव टीवी चैनल भी देख सकेंगे यूजर्स
BSNL ने फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा शुरू की है, जो FTTH यूजर्स को 500 से अधिक लाइव चैनल और पे टीवी विकल्प बिना अतिरिक्त शुल्क के प्रदान करती है। इसमें खास बात यह है कि टीवी देखने के लिए इस्तेमाल किया गया डाटा यूजर्स के FTTH डाटा भत्ते से नहीं काटा जाएगा। इसके अलावा, BSNL ऑटोमैटिक सिम कियोस्क भी लॉन्च कर रही है, जिससे ग्राहक सिम कार्ड खरीदने, अपग्रेड करने या पोर्ट करने की प्रक्रिया को आसानी से कर सकेंगे।
BSNL ये भी की घोषणाएं
BSNL ने खनन क्षेत्र के लिए एक निजी 5G नेटवर्क बनाने के लिए सी-डैक के साथ मिलकर काम किया है। यह नेटवर्क भूमिगत और खुली खदानों में उन्नत AI और IoT ऐप्स को सपोर्ट करता है। इससे सुरक्षा विश्लेषण, स्वायत्त वाहनों का रिमोट कंट्रोल और ट्रैकिंग जैसी सेवाएं मिलती हैं। BSNL ने भारत का पहला डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) कनेक्टिविटी समाधान लॉन्च किया है, जो दूरदराज के इलाकों में UPI भुगतान जैसी सेवाओं को संभव बनाता है।