माधुरी दीक्षित के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्विगी में किया निवेश
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी अपने आगामी IPO की तैयारी कर रही है, जिसके लिए कई बड़ी हस्तियां अभी कंपनी में निवेश कर रही हैं। स्टोरीबोर्ड18 की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्विगी में महत्वपूर्ण निवेश किया है। यह निवेश मल्होत्रा के होम ऑफिस के माध्यम से इक्विटी शेयरों के रूप में किया गया है। हालांकि, इस निवेश की राशि अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। IPO निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर बन सकता है।
ये लोग भी कर चुके हैं निवेश
मल्होत्रा से पहले, बॉलीवुड के दिग्गज जैसे अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित ने भी स्विगी के प्री-IPO राउंड में निवेश किया था। यह निवेश इनोव8 के रितेश मलिक जैसे उद्यमियों के साथ मिलकर सेकेंडरी मार्केट के माध्यम से किया गया। इसके अलावा, क्रिकेटर राहुल द्रविड़, जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता-उद्यमी आशीष चौधरी जैसी प्रमुख हस्तियां भी इस निवेश दौड़ में शामिल हो रही हैं।
दीक्षित ने कितना किया है निवेश?
मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, दीक्षित ने मलिक के साथ मिलकर सेकेंडरी मार्केट से 3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दोनों ने शेयर के लिए 1.5-1.5 करोड़ रुपये (345 रुपये प्रति शेयर) का भुगतान किया। बच्चन ने अपना निवेश कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों द्वारा रखे गए शेयरों को खरीद कर किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में स्विगी का राजस्व 36 प्रतिशत बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका घाटा 44 प्रतिशत घटकर 2,350 करोड़ रुपये रह गया।