ब्लूस्मार्ट अगले महीने मुंबई में शुरू करेगी इलेक्ट्रिक कैब सुविधा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कैब सुविधा देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट 1 जनवरी, 2025 से मुंबई में अपनी सेवा शुरू करने जा रही है। इसको लेकर कंपनी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी।
इसमें कहा कि 1 जनवरी, 2025 से ब्लूस्मार्ट आपकी यात्रा को विश्वसनीय, सुरक्षित और हमेशा समय पर बनाने के लिए यहां है।
इसमें आगे कहा है कि महीनों के समर्पण और कड़ी मेहनत के बाद हम आपके शहर में इस सपने को साकार करने के लिए उत्साहित हैं।
बेड़ा
इतना बड़ा है कंपनी का नेटवर्क
2019 में स्थापित ब्लूस्मार्ट दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग के साथ-साथ EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क है।
इसके बेडे में 8,500 से अधिक इलेक्ट्रिक सेडान और प्रीमियम EV शामिल है। इस साल जून में ब्लूस्मार्ट ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक लिमोसिन को पेश कर संयुक्त अरब अमीरात में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू की थी।
इसके EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में बेंगलुरु और दिल्ली NCR में 50 हब में फैले 5,800 चार्जिंग स्टेशन हैं और 10,000 से अधिक ड्राइवर शामिल हैं।
लीज प्रोग्राम
कंपनी को लीज पर दे सकते हैं वाहन
ब्लूस्मार्ट ने हाल ही में एसेट-लीजिंग प्रोग्राम एश्योर बाय ब्लूस्मार्ट ने लॉन्च के बाद अपने पहले वर्ष के भीतर 100 करोड़ रुपये के बुक वैल्यू को पार कर एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है।
इस पहल के तहत जिन साझेदारों ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदे हैं, उन्हें ब्लूस्मार्ट को लीज पर देने की अनुमति है।
एक बार प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद इन वाहनों का उपयोग सवारियों की यात्रा से कमाई के लिए किया जाता है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी
Closing 2024, opening 2025 with new dreams!
— BluSmart (@BluSmartIndia) December 28, 2024
Mumbai, we’re arriving soon—exclusively for a select few to experience it before everyone else.