ब्लू ओरिजन 10 प्रतिशत कर्मचारियों की करेगी छंटनी, इतने लोगों की जाएगी नौकरी
क्या है खबर?
अरबपति जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजन अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जिससे करीब 1,400 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी।
कंपनी के CEO डेव लिम्प ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में बताया कि यह फैसला कंपनी में ज्यादा फोकस लाने और अनावश्यक नौकरशाही को खत्म करने के लिए लिया गया है।
यह कटौती मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, अनुसंधान और इंजीनियरिंग विभागों को प्रभावित करेगी।
योजनाएं
कंपनी की भविष्य की योजनाएं
ब्लू ओरिजन अपनी निर्माण क्षमता बढ़ाने और लॉन्च की गति तेज करने पर काम कर रहा है। कंपनी 2025 में एक कॉमर्सियल चंद्र मिशन भेजने की योजना बना रही है, जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट को ऐसा करने में सालों लग गए थे। दिसंबर, 2024 में ब्लू ओरिजन ने अंतरिक्ष पर्यटन में वापसी की और 6 ग्राहकों को अंतरिक्ष में भेजा।
हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद, कंपनी अभी भी स्पेस-X से पीछे मानी जाती है।
खर्च
खर्च कम करने पर भी ध्यान
ब्लू ओरिजन की छंटनी से यह स्पष्ट होता है कि कंपनी लागत कम करना चाहती है। आर्स टेक्निका के अनुसार, बेजोस का हाल का लक्ष्य कंपनी का खर्च घटाना रहा है।
हालांकि, कर्मचारियों की संख्या कम करने से ब्लू ओरिजन को स्पेस-X की बराबरी करने में कोई खास मदद नहीं मिलेगी।
एलन मस्क की कंपनी ने अंतरिक्ष में ज्यादा सफल मिशन किए हैं, जिससे वह इस क्षेत्र में आगे बनी हुई है।