
ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगी को मार्च में रोजाना मिले कुल 40 लाख से अधिक ऑर्डर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
देश में क्विक कॉमर्स बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है और हर दिन ऑर्डर के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट जैसी शीर्ष 3 कंपनियों ने मार्च, 2025 में हर दिन कुल 41.5 से 44.5 लाख ऑर्डर डिलीवर किए।
ये आंकड़े पिछले साल मार्च की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा हैं, जिससे पता चलता है कि यह इंडस्ट्री कितनी तेजी से बढ़ रही है।
ऑर्डर
ब्लिंकिट ऑर्डर संख्या में सबसे आगे
ब्लिंकिट ने मार्च, 2025 में हर दिन करीब 16.5 से 17.5 लाख ऑर्डर डिलीवर किए, जिससे वह सबसे आगे रही।
जेप्टो ने 14.5 से 15.5 लाख और स्विगी इंस्टामार्ट ने 10.5 से 11.5 लाख ऑर्डर हर दिन पूरे किए।
साल दर साल तुलना करें तो ब्लिंकिट ने करीब 90 प्रतिशत और जेप्टो ने 200 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
हालांकि, स्विगी इंस्टामार्ट की वृद्धि 60 प्रतिशत रही, क्योंकि कंपनी खर्च में सावधानी बरत रही थी।
बिगबास्केट
बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट मिनट्स भी दौड़ में शामिल
बाजार में ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट की टक्कर के बीच टाटा की बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट मिनट्स भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
बिगबास्केट ने मार्च में हर दिन 3 से 4 लाख ऑर्डर पूरे किए, जबकि फ्लिपकार्ट मिनट्स, जिसे अगस्त, 2024 में लॉन्च किया गया था, मार्च में रोज 1 से 2 लाख ऑर्डर डिलीवर कर रही थी।
ये दोनों कंपनियां नए ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में लगी हुई हैं।
यूजर
यूजर जोड़ने में जेप्टो पिछड़ी
जेप्टो ने ऑर्डर वॉल्यूम में अच्छी बढ़त हासिल की, लेकिन नए ग्राहक जोड़ने में वह पिछड़ गई।
सेंसर टॉवर के मुताबिक, दिसंबर, 2024 में 78.8 लाख नए यूजर जोड़ने वाली जेप्टो मार्च, 2025 में केवल 21.6 लाख यूजर ही जोड़ पाई। वहीं ब्लिंकिट ने 49 लाख और इंस्टामार्ट ने 33 लाख नए यूजर जोड़े।
इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा और तेज होती जा रही है और हर कंपनी आगे निकलने की कोशिश में लगी है।