
ब्लिंकिट 1 सितंबर से लागू करेगी नया सिस्टम, विक्रेताओं को भेजे ईमेल
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट अपनी योजना के अनुसार इन्वेंट्री-आधारित मॉडल में बदलाव कर रही है। इसके लिए उसने अपने विक्रेताओं से नए सिस्टम को अपनाने का अनुरोध किया है। इसके तहत कंपनी अब उनके लिए अपने गोदामों में स्टॉक रखने के बजाय सीधे उनसे स्टॉक खरीदेगी। विक्रेताओं को भेजे गए ईमेल में ब्लिंकिट ने कहा कि वह 1 सितंबर से एक नए मॉडल पर काम शुरू करेगी। इसका मतलब है कि अब खुद विक्रेताओं से सामान खरीदकर ऑनलाइन डिलीवर करेगी।
मैसेज
ईमेल में कंपनी ने क्या कहा?
ET की रिपार्ट के अनुसार, ब्लिंकिट ने भेजे ईमेल में लिखा, 'नए सिस्टम में शामिल होने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। इस तिथि के बाद जिन विक्रेताओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा, उनके लिए कोई नई लिस्टिंग या इंवेंट्री की अनुमति नहीं होगी।' इसमें आगे कहा गया है, '31 अगस्त से आपकी इंवेंट्री आपकी बुक्स से BCPL (ब्लिंकिट) में स्थानांतरित हो जाएगी।' इसका मतलब है कि ब्लिंकिट अब खुद इंवेंट्री उत्पादों को सूचीबद्ध करेगी।
मॉडल
वर्तमान में इन मॉडल्स पर करती है काम
वर्तमान में ब्लिंकिट 2 मॉडल चलाती है। मार्केटप्लेस मॉडल में यह स्थानीय किराना स्टोरों और अन्य विक्रेताओं के साथ साझेदारी करता है। इससे उनके उत्पादों को तत्काल ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके। इसके बदले वह ब्लिंकिट को भुगतान करते हैं। दूसरे मॉडल में अधिक मात्रा में उत्पाद खरीदने वाले और प्रसिद्ध ब्रांडों के लिए पेश किया जाता है। इसमें चुनिंदा विक्रेता थोक में उत्पाद खरीदते हैं और उन्हें प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेचते हैं।