क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद बिटकॉइन में बड़ी बढ़त
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की वजह से बीते कुछ हफ्तों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ा फेर-बदल देखने को मिला है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने प्रो-क्रिप्टो एजेंडे का विस्तार करने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से बिटकॉइन ने जून के मध्य के बाद से उच्चतम स्तर को छुआ। आज (29 जुलाई) बिटकॉइन में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और सिंगापुर में सुबह 11:40 बजे तक यह 69,462 डॉलर (लगभग 58.16 लाख रुपये) पर पहुंच गई।
इन क्रिप्टोकरेंसी में भी बढ़त
बिटकॉइन के साथ-साथ ईथर, सोलाना और मीम-क्राउड पसंदीदा डॉगकॉइन जैसे छोटे टोकन भी ऊपर चढ़े हैं। बता दें कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो वह अमेरिका को पृथ्वी की क्रिप्टो राजधानी और बिटकॉइन महाशक्ति बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि वह सत्ता में आने पर अमेरिकी सरकार को आपराधिक मामलों में जब्त क्रिप्टो को बेचने से परहेज करने का आदेश देंगे।
बिटकॉइन में हुई है गिरावट
इस सप्ताह के अंत में होने वाली फेड मीटिंग में दर-कटौती चक्र की शुरुआत के लिए आधार तैयार करने की उम्मीद है। यह भी एक बड़ी वजह है, जिसने बाजारों में मूड को ऊपर उठाया है। बता दें, मार्च में लगभग 74,000 डॉलर के रिकॉर्ड से बिटकॉइन लगभग 4,400 डॉलर नीचे है। हालांकि, ज्यादातर सर्वे में ट्रंप चुनाव जीतते नजर आ रहें, जिससे क्रिप्टो बाजार में निवेश तेजी से बढ़ रहा है।