क्रिप्टो बाजार में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन की कीमत 80 लाख रुपये से नीचे गिरी
क्या है खबर?
बिटकॉइन की कीमत सोमवार (24 फरवरी) को 92,000 डॉलर (करीब 80 लाख रुपये) से नीचे आ गई, जिससे क्रिप्टो बाजार में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने की आशंका से निवेशकों में डर बढ़ा, जिससे वे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कम कर रहे हैं।
इस गिरावट से क्रिप्टो बाजार का कुल पूंजीकरण लगभग 20,000 अरब रुपये घट गया है।
बिटकॉइन
ईथर, सोलाना और डॉगकॉइन की कीमतें भी गिरीं
बिटकॉइन के अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी गिरावट का सामना कर रही हैं।
ईथर की कीमत 2 दिनों में 10 प्रतिशत से ज्यादा गिर गई, जबकि सोलाना में 15 प्रतिशत और डॉगकॉइन में 13 प्रतिशत की गिरावट आई। क्रिप्टो बाजार लगातार 8 हफ्तों से कमजोर बना हुआ है।
निवेशकों के अनुसार, मेमे कॉइन की विफलता, नए टोकन लॉन्च में पूंजी की कमी और खराब निवेश धारणा इसकी बड़ी वजहें हैं।
शेयर
क्रिप्टो से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी गिरे
क्रिप्टो से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट जारी है।
कॉइनबेस ग्लोबल लगातार 6 दिनों से नीचे चल रहा है, जबकि माइक्रोस्ट्रेटजी के शेयर 5.7 प्रतिशत गिरे। बिटकॉइन माइनिंग कंपनी MARA होल्डिंग्स के शेयरों में भी 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई।
हालांकि, बिटकॉइन को कुछ समर्थन तब मिला जब स्ट्रैटेजी ने पिछले हफ्ते इसमें 2 अरब डॉलर (लगभग 170 अरब रुपये) का निवेश करने की घोषणा की। इसके बावजूद, बाजार की अस्थिरता बनी हुई है।