एलन मस्क की तरह भाविश अग्रवाल ने ओला कर्मचारियों से मांगी साप्ताहिक रिपोर्ट
क्या है खबर?
ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने एलन मस्क की नीति को अपनाते हुए कर्मचारियों से हर हफ्ते रिपोर्ट देने को कहा है।
अब सभी कर्मचारियों को 3-5 बुलेट पॉइंट में साप्ताहिक ईमेल भेजना होगा। यह रिपोर्ट उनके प्रबंधकों और एक कंपनी ईमेल पर भेजनी होगी।
अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि इसमें कोई अपवाद नहीं होगा और हर रविवार तक रिपोर्ट जमा करनी होगी।
मस्क ने हाल ही में अमेरिका में इसी तरह की रिपोर्टिंग प्रणाली लागू करने को कहा था।
रिपोर्टिंग
ओला में छंटनी के बीच रिपोर्टिंग अनिवार्य
यह कदम ऐसे समय आया है जब ओला बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है।
कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन शाखा 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है, जो 5 महीनों में दूसरी बड़ी कटौती होगी। इससे खर्चों को कम करने और मुनाफा बढ़ाने की रणनीति पर जोर दिया जा रहा है।
ओला के प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन को स्वचालित कर अनावश्यक भूमिकाओं को हटाया जा रहा है, जिससे बेहतर मुनाफा और ग्राहक अनुभव मिलेगा।
नेतृत्व शैली
मस्क से प्रेरित नेतृत्व शैली
अग्रवाल, मस्क को आदर्श मानते हैं और खुद को भारत के टेस्ला प्रमुख के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
उन्होंने पहले भी कहा था कि पश्चिम के लिए टेस्ला और बाकी दुनिया के लिए ओला। मस्क की तरह, अग्रवाल भी कर्मचारियों की जवाबदेही और उपस्थिति को लेकर सख्त हैं।
दिसंबर में उन्होंने कम उपस्थिति पर कड़ा संदेश भेजा था। नई रिपोर्टिंग प्रणाली से पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इससे कर्मचारियों पर दबाव बढ़ेगा।