भारत में उपलब्ध हैं ये स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
युवाओं को ऐसी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल का शौक होता है जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ गुणवत्ता में भी अच्छी हों। शायद यही वजह है कि भारत में एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिलों का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है।
पिछले कुछ महीनों से TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर NS160 और हीरो एक्सट्रीम 160R स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल काफी चर्चा में हैं।
आज हम आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं।
#1
सुजुकी जिक्सर: 1.12 लाख रूपये कीमत
इस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की विशेषता पर अगर गौर फरमाएं तो इसमें थ्री-स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एक V आकार की LED टेललाइट, एक स्प्लिट सीट और एक स्टाउट मौजूद है।
इसके अतिरिक्त इसमें 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी वाला टैंक लगा है और इसमें सफेद बैकग्राउंट पर काले ट्केस्ट वाला पारंपरिक इंस्टूमेंट कंसोल दिया गया है।
साथ ही इसका इंजन 8,000rpm पर 13.4bhp की पावर और 6,000rpm पर 13.8Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
#2
अपाचे RTR 160 4V : 1.03 लाख रूपये से कीमत शुरू
भारत की अग्रणी टू-व्हीलर कंपनी TVS का अपाचे RTR 160 4V मॉडल भी इसी सूची में शामिल है जो फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ उपलब्ध है।
इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ टू-स्प्लिट LED हेडलैम्प भी मौजूद है और इसकी सीट में थोड़ी सी ढलान होती है।
इसके अतिरिक्त इसमें BS6- कंप्लेंट 159.7cc का ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 16hp की पावर और 14.12Nm का टार्क पैदा करता है।
#3
बजाज पल्सर NS160: 1.06 लाख रूपये कीमत
बजाज पल्सर NS160 में LED हेडलाइट सेटअप के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है और इसमें एक रियर LED टेललाइट और स्प्लिट सीट भी उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त इसमें पल्सर 150ss वाला 160.3cc इंजन दिया गया है जो सिंगल-सिलेंडर, ऑइल कूल्ड मोटर के साथ आता है।
इसी के साथ इसका इंजन 8500rpm पर 15.5ps की पावर और 6500rpm पर 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह बाइक 5-स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है।
#4
हीरो एक्सट्रीम 160R: एक लाख रूपये कीमत
अब बात अगर हीरो एक्स्ट्रीम 160R के फीचर्स की करें तो इसमें LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन साइड स्टैंड कट-ऑफ स्विच, हैजर्ड लैंप आदि दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त हीरो की इस बाइक में 160cc का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, बीएस6 इंजन दिया गया है जो 8500rpm पर 15.2ps की पावर और 6500rpm पर 14nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं इसमें 200ns वाला पेरीमीटर फ्रेम दिया गया है जो बॉक्स-सेक्शन स्विंग-आर्म के साथ आता है।