Page Loader
क्रेडिट कार्ड बिल के समय पर भुगतान से मिलते हैं ये फायदे 
क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान क्रेडिट स्कोर में सुधार करता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

क्रेडिट कार्ड बिल के समय पर भुगतान से मिलते हैं ये फायदे 

Aug 22, 2023
11:12 am

क्या है खबर?

वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग काफी बढ़ चुका है। यह बैंक की तरफ से दी जाने वाली ऐसी बैकिंग सुविधा है, जिससे व्यक्ति तय राशि का उपयोग बिल भुगतान और खरीदारी आदि के लिए एक नियत तारीख तक कर सकता है। इसका इस्तेमाल जितना फायदेमंद है, उतनी ही बिल भुगतान में देरी नुकसानदेह है। आइये जानते हैं कि नियत तारीख से पहले अपने क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान से क्या फायदे मिलते हैं।

क्रेडिट स्कोर 

क्रेडिट स्कोर में होता है सुधार 

नियत तारीख से पहले क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाता है और इससे आपकी वित्तीय साख भी मजबूत होती है। बिलों का जल्दी भुगतान करने से बकाया कम हो जाता है, जिससे क्रेडिट उपयोग कम होगा और यह आपके क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में सहायक है। पहले बिलों का भुगतान कर आप विलंब शुल्क से भी बच सकते हैं और इससे बकाया शेष राशि पर ब्याज की समय सीमा भी कम हो जाती है।

लोन 

लोन लेने में मिलती है सहायता 

लगातार समय पर भुगतान के परिणामस्वरूप उच्च क्रेडिट स्कोर आपको भविष्य में लोन लेने के लिए मजबूती प्रदान करता है। इसके साथ ही यह आपकी लोन की राशि काे बढ़ाने में भी सहायक होता है। बिल का समय पर भुगतान क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में भी सहायक है। बैंक आपके बिल भुगतान के अच्छे रिकॉर्ड के आधार पर उच्च क्रेडिट सीमा और कई ऑफर भी पेश करता है। इसके अलावा यह क्रेडिट उपयोग अनुपात में और सुधार कर सकता है।