
जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी सूची
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है।
जून, 2025 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और कुछ राज्य-विशेष छुट्टियां शामिल हैं।
सभी सरकारी और निजी बैंक हर रविवार को बंद रहते हैं और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी काम नहीं होता। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
छुट्टियां
बकरीद पर मिलेगा लंबा वीकेंड
बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक 3 दिन बंद रहेंगे।
केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून को बैंक बंद रहेंगे, जबकि देश के बाकी हिस्सों में 7 जून को बकरीद की छुट्टी होगी। 8 जून को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
ऐसे में केरल के लोग 3 दिन के लंबे सप्ताहांत का लाभ उठा सकते हैं। बाकी राज्यों में 7 और 8 जून को लगातार 2 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिससे लेन-देन प्रभावित हो सकता है।
छुट्टियां
राज्य विशेष छुट्टियां भी होंगी
जून में कई राज्य-विशेष छुट्टियां भी हैं।
11 जून को संत कबीर जयंती और सागा दावा के चलते हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 27 जून को ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा और कांग उत्सव के कारण बैंक नहीं खुलेंगे।
इसके अलावा, 30 जून को मिजोरम में रेमना नी की छुट्टी रहेगी। ये छुट्टियां सभी जगह लागू नहीं होंगी, इसलिए हर राज्य में छुट्टियों की अलग-अलग तारीख हो सकती है।
सेवाएं
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक बंद रहने पर भी ग्राहक डिजिटल सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM जैसे प्लेटफॉर्म से लेन-देन जारी रहेगा।
हालांकि, चेक क्लियरिंग और अन्य कागजी बैंकिंग सेवाएं छुट्टी के दौरान उपलब्ध नहीं होंगी। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी बैंकिंग काम छुट्टियों से पहले निपटा लें, ताकि कोई असुविधा न हो।
ऑनलाइन माध्यम से भुगतान और ट्रांजैक्शन बिना रुकावट के होते रहेंगे।