दिसंबर में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद? यहां जानिए पूरी जानकारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की है। इस दौरान कुल 17 छुट्टियां होंगी, जिनमें 8 दिन विभिन्न कारणों से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, 5 रविवार और 4 शनिवार भी बैंक की छुट्टी रहेंगे। अगर आपको बैंक से संबंधित काम है, तो उसे जल्दी निपटा लें। हालांकि, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं इन छुट्टियों में भी सामान्य रूप से काम करती रहेंगी।
कौन-कौन से दिन रहेगी छुट्टी?
3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व मनाया जाएगा, जिसके कारण अवकाश रहेगा। 12 दिसंबर को मेघालय में पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा दिवस पर छुट्टी रहेगी। 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में गुरु घासीदास जयंती और मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर अवकाश रहेगा। 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में सार्वजनिक अवकाश होगा। 24 दिसंबर को मिजोरम, मेघालय और नागालैंड में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर छुट्टी रहेगी।
अन्य छुट्टियां
24 दिसंबर को पंजाब और चंडीगढ़ में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर अवकाश रहेगा। 25 दिसंबर को पूरे भारत में क्रिसमस का अवकाश मनाया जाएगा। 30 दिसंबर को सिक्किम में तामू लोसर और मेघालय में यू किआंग नांगबाह दिवस मनाया जाएगा। 31 दिसंबर को मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या पर अवकाश रहेगा। इन दिनों में संबंधित राज्यों और क्षेत्रों में बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।