एथर एनर्जी ने IPO लाने की दिशा में बढ़ाया एक और कदम, जानिए कब होगा लॉन्च
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने बकाया अनिवार्य परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (CCPS) को इक्विटी में बदल दिया है।
यह कदम उसके आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की तैयारियों के हिस्से के रूप में उठाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, IPO अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें, एथर स्टॉक एक्सचेंज पर अपनी शुरुआत करने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होगी। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक अपना IPO ला चुकी है।
तैयारी
बोर्ड ने IPO के लिए की यह तैयारी
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) फाइलिंग के हवाले से PTI ने बताया कि एथर एनर्जी के बोर्ड ने 1.73 करोड़ से अधिक बकाया CCPS को 24.04 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों में बदलने का प्रस्ताव पारित किया है।
1 रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर होंगे।
CCPS एक प्रकार के वरीयता शेयर हैं, जिन्हें एक निश्चित अवधि के बाद या कुछ घटनाओं के घटित होने पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया जाना चाहिए।
आवश्यकता
IPO के लिए जरूरी है यह बदलाव
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) इश्यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स (ICDR) के नियमों के अनुसार, बाजार नियामक को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करने से पहले सभी CCPS को इक्विटी में परिवर्तित किया जाना चाहिए।
एथर एनर्जी द्वारा अपने बकाया CCPS को इक्विटी में परिवर्तित करने का कदम यह दर्शाता है कि कंपनी IPO की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है, जो वित्त वर्ष 2026 में लॉन्च होने वाले पहले इश्यू में से एक हो सकता है।