
एथर एनर्जी का IPO कल होगा लिस्ट, इतनी हो सकती है शेयर की कीमत
क्या है खबर?
एथर एनर्जी का IPO कल (6 मई) शेयर बाजार में लिस्ट होगा, जिसका आवंटन 2 मई को किया गया था।
इसमें जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट अकाउंट्स में आज तक शेयर जमा हो जाएंगे, जबकि जिन्हें शेयर नहीं मिले, उन्हें उनकी राशि वापस कर दी जाएगी।
कंपनी ने 28-30 अप्रैल के बीच IPO के लिए आवेदन मंगाए थे। इस IPO को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, खासकर खुदरा निवेशकों से सबसे ज्यादा दिलचस्पी देखी गई।
हिस्सा
IPO में किसे कितना हिस्सा मिला?
इस IPO में 75 फीसदी हिस्सा बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए तय था।
15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए था और खुदरा निवेशकों को 10 फीसदी हिस्सा मिला। कर्मचारियों के लिए 1 लाख शेयर रिजर्व रखे गए थे, जिन पर 30 रुपये की छूट दी गई थी।
खुदरा निवेशकों ने 1.78 गुना, QIB ने 1.70 गुना और कर्मचारियों ने 5.43 गुना आवेदन किया। इस तरह सभी वर्गों से अच्छी भागीदारी देखने को मिली।
अनुमान
कितनी हो सकती है शेयर की कीमत?
एथर एनर्जी के शेयर ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर नजर आ रहे हैं। इसका मतलब है कि इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 328 रुपये के आसपास हो सकती है।
कंपनी ने IPO में शेयर का अधिकतम दाम 321 रुपये तय किया था। ऐसे में लिस्टिंग पर करीब 2 प्रतिशत का मामूली मुनाफा मिल सकता है।
हालांकि, पहले यही प्रीमियम 17 रुपये तक भी गया था, लेकिन अब इसमें थोड़ी गिरावट दिखी है।
रकम
IPO से कंपनी को कितनी रकम मिली?
एथर एनर्जी इस IPO से करीब 2,626 करोड़ रुपये जुटा रही है। इसमें से 927 करोड़ रुपये महाराष्ट्र में नया इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट बनाने में लगाए जाएंगे।
इसके अलावा, 40 करोड़ रुपये पुराने कर्ज चुकाने, 750 करोड़ रुपये रिसर्च और तकनीकी कामों पर और 300 करोड़ रुपये प्रचार-प्रसार पर खर्च होंगे।
यह पैसा 2026 से 2028 के बीच इस्तेमाल किया जाएगा। इस पेशकश में प्रमोटरों और बड़े निवेशकों ने भी हिस्सा लिया है।