एस्ट्रल लिमिटेड संस्थापक संदीप इंजीनियर दवा डिस्ट्रीब्यूटर की करते थे नौकरी, आज इतनी है उनकी संपत्ति
क्या है खबर?
एस्ट्रल लिमिटेड के संस्थापक संदीप इंजीनियर भारत के प्रमुख व्यवसायियों में से एक हैं।
संदीप का जन्म 11 मई, 1961 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने लालभाई दलपतभाई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की।
पढ़ाई के बाद उन्होंने कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के साथ प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कब्ज की दवा ईसबगोल के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में नौकरी शुरू की।
संपत्ति
संदीप इंजीनियर की संपत्ति
संदीप इंजीनियर ने कुछ अन्य फर्म में काम करने के बाद पॉलिमर प्रोसेसिंग में अपना फर्म खोला।
भारत में पहली बार प्रोसेसिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उन्होंने अमेरिकी कंपनी B F गुडरिच (वर्तमान में लुब्रीजोल) से मदद लिया।
इस तरह 1996 में एस्ट्रल लिमिटेड नाम की एक नई कंपनी की स्थापना हुई।
फोर्ब्स के अनुसार, संदीप की अनुमानित कुल संपत्ति 3.2 अरब डॉलर (लगभग 263 अरब रुपये से अधिक) है।