LOADING...
ARCIL ने SEBI में दाखिल किए IPO दस्तावेज, 10.54 करोड़ शेयर बेचेगी 
ARCIL ने IPO के लिए SEBI में दस्तावेज दाखिल किए हैं (तस्वीर: एक्स/@Tanmay_31_)

ARCIL ने SEBI में दाखिल किए IPO दस्तावेज, 10.54 करोड़ शेयर बेचेगी 

Aug 02, 2025
06:14 pm

क्या है खबर?

एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARCIL) ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। इसमें 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 10.54 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री प्रस्तावित है। कंपनी ने बताया कि इस पेशकश में एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस के 6.87 करोड़ शेयर, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 1.94 करोड़, लेथ इन्वेस्टमेंट के 1.62 करोड़ और फेडरल बैंक के 10.35 लाख शेयर शामिल हैं।

बैंकर 

शेयरधारकों को मिलेगी IPO से प्राप्त राशि 

इस बीच, IIFL कैपिटल सर्विसेज, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड और JM फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू के बैंकर हैं। इस पेशकश से प्राप्त राशि विक्रयकर्ता शेयरधारकों को जाएगी और ARCIL को इसका कोई हिस्सा नहीं मिलेगा। पेशकश पूरी होने के बाद कंपनी के प्रवर्तक एवेन्यू इंडिया और SBI सामूहिक रूप से कंपनी में अधिकांश शेयरधारिता बनाए रखेंगे। 1 अगस्त तक प्रवर्तकों के पास ARC में सामूहिक रूप से 89.68 फीसदी हिस्सेदारी थी।

लाभ 

कंपनी है दूसरी सबसे लाभदायक ARC

2002 में स्थापित ARC बैंकों और वित्तीय संस्थानों से संकटग्रस्त संपत्तियों के अधिग्रहण और समाधान रणनीतियों को लागू करने के व्यवसाय में संलग्न है। मसौदा पत्रों के अनुसार, कंपनी वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत में दूसरी सबसे अधिक लाभदायक ARC थी। इसका एकल आधार पर वर्ष के लिए लाभ 305.3 करोड़ रुपये था और 31 मार्च, 2024 तक 15,230 करोड़ रुपये के साथ प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) के मामले में भी भारत में दूसरी सबसे बड़ी ARC थी।