Page Loader
एप्टेक के प्रबंध निदेशक और CEO अनिल पंत का निधन 
एप्टेक के प्रबंध निदेशक और CEO अनिल पंत का निधन हो गया

एप्टेक के प्रबंध निदेशक और CEO अनिल पंत का निधन 

Aug 16, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

एप्टेक कंपनी के प्रबंध निदेशक और CEO अनिल पंत का 15 अगस्त को निधन हो गया है। इससे उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई। स्टाॅक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "डॉ. पंत के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं।" जून में एप्टेक ने बताया था कि तबीयत बिगड़ने के कारण पंत अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चले गए हैं।

खबर

जल्द होगी नए अंतरिम CEO की नियुक्ति 

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, पंत के अनिश्चितकालीन छुट्टी पर चले जाने के कारण 19 जून को कंपनी की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई थी। इसमें कंपनी ने सुचारू कामकाज और परिचालन के लिए बोर्ड के चुनिंदा सदस्यों और वरिष्ठ प्रबंधन को शामिल करते हुए एक अंतरिम समिति का गठन किया। इसमें आगे बताया गया है कि एप्टेक में नामांकन और पारिश्रमिक समिति के साथ निदेशक मंडल अंतरिम CEO का चयन करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

सफर  

ऐसा रहा है पंत का सफर 

मलेशिया के विश्वविधालय से IT इंजीनियरिंग में PhD करने वाले अनिल पंत ने साल 2016 से एप्टेक में CEO और प्रबंध निदेशक के तौर पर कमान संभाली थी। इससे पहले वे 2008 से 2010 तक सिफी टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट रहे और इसके बाद 2010 से 2016 तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में प्रिंसिपल एडवाइजर के तौर पर काम किया। उन्होंने 15 सालों से अधिक समय तक IT और कम्यूनिकेशन सेक्टर में विभिन्न पदों पर काम किया था।