
ऐपल के लिए पुर्जे बनाने वाली कंपनी जेबिल तमिलनाडु में करेगी 2,000 करोड़ रुपये का निवेश
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल की आपूर्तिकर्ता जैबिल भारत में अपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री स्थापित करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट सप्लाई करने वाली कंपनी जेबिल ने तमिलनाडु के त्रिची में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
जेबिल ने आज (10 सितंबर) को अमेरिका में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में राज्य के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
नौकरियां
5,000 नौकरियां पैदा होंगी
राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, त्रिची में 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जेबिल की फैक्ट्री से लगभग 5,000 नौकरियां पैदा होंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को बहुत अधिक लाभ होगा।
बता दें कि जेबिल, ऐपल के साथ-साथ सिस्को और HP को भी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट सप्लाई करती है। इस समझौते के बाद तमिलनाडु में ऐपल के सभी प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं की फैक्ट्री होगी, जिसमें फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और जेबिल है।
पुष्टि
मुख्यमंत्री ने की निवेश की पुष्टि
निवेश प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'तमिलनाडु की औद्योगिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण निवेश सुरक्षित! EMS में वैश्विक लीडर जेबिल द्वारा तिरुचिरापल्ली में 2,000 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण निवेश। इससे 5,000 नौकरियां पैदा होंगी और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नया क्लस्टर बनेगा।'
तमिलनाडु सरकार ने नोकिया, पेपाल, एप्लाइड मैटेरियल्स, यील्ड इंजीनियरिंग सिस्टम्स, माइक्रोचिप और इनफिनक्स के साथ भी समझौते किए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Key investments secured for Tamil Nadu’s industrial progress!
— M.K.Stalin (@mkstalin) September 10, 2024
🔹A significant investment of ₹2000 crores at Tiruchirapalli by Jabil, a global leader in EMS. This will create 5000 jobs and create a new cluster for electronics manufacturing.
🔹 Rockwell Automation expanding its… pic.twitter.com/XhVkBZ1827