
ऐपल ने भारत में शुरू किया आईफोन 7 का प्रोडक्शन, यह है भविष्य की योजना
क्या है खबर?
अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने भारत में आईफोन 7 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी पहले से भारत में आईफोन SE और आईफोेन 6s बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि स्थानीय ग्राहकों के लिए आईफोन 7 का प्रोडक्शन बेंगलुरू में शुरू किया गया है।
ऐपल की ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट कंपनी विस्ट्रोन (Wistron) मार्च से इन फोन का प्रोडक्शन कर रही है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
फायदा
कंपनी को होगा यह फायदा
ऐपल के लिए भारत में फोेन बनाना फायदे का सौदा होगा। इससे कंपनी को आयात करने के लिए दी जाने वाली ड्यूटी नहीं देनी पड़ेगी।
हालांकि, इससे फोन की कीमतों में कमी नहीं आएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस दौरान होने वाले फायदे का इस्तेमाल कंपनी अपनी सेल और मार्केटिंग पर निवेश करेगी।
विस्ट्रोन को केंद्र सरकार से हाल ही में अपने मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए प्लांट के विस्तार की मंजूरी मिली है।
मार्केट शेयर
भारत में कम हुआ है ऐपल का मार्केट शेयर
ऐपल के लिए पिछला साल काफी मुश्किलों भरा रहा था। कंपनी ने भारत में सेल और प्रबंधन को लेकर अपनी पूरी रणनीति में बदलाव किया था।
जानकारों का मानना है कि चीन और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव को लेकर कंपनी भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब बनाना चाहती है।
भारत में शाओमी जैसी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की मौजूदगी की वजह से ऐपल का मार्केट शेयर 2017 के 2.4 प्रतिशत से गिरकर 1.2 प्रतिशत हो गया था।
ऐपल इवेंट
ऐपल इवेंट में हुआ था इन सर्विस का ऐलान
हाल ही में ऐपल ने इवेंट में बिजनेस में विस्तार करते हुए कई नई सर्विस का ऐलान किया था।
कपंनी ने ऐपल इवेंट में सब्सक्रिप्शन सर्विस ऐपल टीवी प्लस (Apple TV+), प्रीमियम मैग्जीन और न्यूज सब्सक्रिप्शन सर्विस ऐप न्यूज प्लस (Apple News+) का ऐलान किया था।
ऐपल के CEO टिम कुक ने इनके अलावा ऐपल आर्केड (Apple Arcade) और क्रेडिट कार्ड की भी घोषणा की।
अलग-अलग देशों में इस साल के अंत तक इन सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा।