Page Loader
ऐपल के लिए भारत में यह साल अच्छा रहने की उम्मीद, लगातार बढ़ रही बिक्री- विश्लेषक
ऐपल के लिए भारत में यह साल अच्छा रहने की उम्मीद

ऐपल के लिए भारत में यह साल अच्छा रहने की उम्मीद, लगातार बढ़ रही बिक्री- विश्लेषक

Feb 05, 2024
02:49 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल के लिए भारत में यह साल भी सफल रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि भारत में आईफोन की बिक्री की दर दोहरे अंको में रहेगी और कंपनी को भारत में ग्राहकों के महंगे फोन खरीदने के ट्रेंड का भी फायदा मिलेगा। पिछले साल कंपनी का स्मार्टफोन बाजार में 6 प्रतिशत हिस्सा था, जो इस साल बढ़कर 8-10 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। बता दें कि कंपनी में स्थानीय उत्पादन बढ़ा और नए स्टोर खोल रही है।

बयान

ग्राहकों के साथ इंटरप्राइज सेगमेंट पर भी ध्यान दे रही कंपनी

मनीकंट्रोल से बात करते हुए टेकआर्क के संस्थापक और विश्लेषक फैसल कवूसा ने बताया, "ऐपल की बाजार हिस्सेदारी इस साल दोहरे अंकों में पहुंच सकती है। 2-3 कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी में इस साल गिरावट आ सकती है, जिसका फायदा ऐपल को मिल सकता है।" उन्होंने कहा कि ऐपल ग्राहकों के साथ-साथ एंटरप्राइज सेगमेंट पर भी ध्यान दे रही है और इससे उसे बाजार हिस्सेदारी के तौर पर फायदा होगा।

राजस्व

ऐपल ने दिसंबर तिमाही में दर्ज किया रिकॉर्ड राजस्व

काउंटरपॉइंट रिसर्च भी ऐपल के लिए भारत में एक सफल वर्ष की उम्मीद कर रही है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा कि भारतीय ग्राहकों की खरीदने की क्षमता बढ़ रही है। इसके अलावा बढ़ते वित्तीय विकल्प और महंगे फोन लेने का ट्रेंड ऐपल की बिक्री दर को दोहरे अंक तक ले जा सकता है। उन्होंने बताया कि दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में ऐपल ने रिकॉर्ड शिपमेंट और राजस्व दर्ज किया था।