ऐपल ने की 100 कर्मचारियों की छंटनी, इस विभाग पर बड़ा असर
दुनियाभर की कई टेक दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती कर रही हैं। आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल ने भी हाल ही में अपने 100 कर्मचारियों की छंटनी की है। कर्मचारियों की संख्या में ये कटौती कई टीमों में फैली हुई थी, जिसमें ऐपल बुक्स ऐप और ऐपल बुकस्टोर के लिए जिम्मेदार टीम पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। यह कदम बड़े रणनीति बदलाव का हिस्सा है, जिसमें कंपनी के लिए ऐपल बुक्स अब प्राथमिकता नहीं है।
इस टीम पर ध्यान दे रही ऐपल
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने अपनी बुक्स ऐप और ऐपल बुकस्टोर टीमों को छोटा करने का निर्णय ऐसे समय में लिया है, जब वह अपने सेवा विभाग पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। हालांकि, ऐपल बुक्स को अभी भी अपडेट और नई सुविधाएं मिलने की उम्मीद है, लेकिन यह अब कंपनी की प्राथमिकता नहीं है। ऐपल ने हाल ही में किए गए छंटनी पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।
इससे पहले भी ऐपल ने की थी छंटनी
ऐपल इस साल इससे पहले भी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है। कंपनी ने इसी साल अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कार परियोजना और माइक्रो-LED डिस्प्ले से संबंधित एक परियोजना को बंद कर दिया था, सैकड़ों कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। वैश्विक स्तर पर छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑप्स के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 28 अगस्त के बीच वैश्विक स्तर पर 412 कंपनियों ने लगभग 1.34 लाख कर्मचारियों की छंटनी की है।