ऐपल के CEO टिम कुक की सैलरी में हुई 40% की कटौती
क्या है खबर?
ऐपल ने CEO टिम कुक की सैलरी में 40 प्रतिशत की कटौती कर 4.9 करोड़ डॉलर (लगभग 400 करोड़ रुपये) कर दी है।
ऐपल ने 2022 में टिम कुक को लगभग 9.94 करोड़ डॉलर (809 करोड़ रुपये) दिये थे। इसमें 8.3 करोड़ डॉलर (लगभग 675 करोड़ रुपये) बोनस तथा स्टॉक अवॉर्ड और 30 लाख डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपये) मूल वेतन शामिल था।
इससे पहले 2021 में टिम कुक को लगभग 9.87 करोड़ डॉलर (लगभग 803 करोड़ रुपये) मिला था।
जानकारी
टिम कुक ने ही कि थी सैलरी कम करने की सिफारिश
टिम कुक ने ही पिछले साल कंपनी से अपना पैकेज कम करने की सिफारिश की थी।
पैकेज में कटौती को लेकर ऐपल ने कहा कि कुक का नया पैकेज कंपनी के प्रदर्शन, शेयर होल्डर्स के फीडबैक और खुद कुक की सिफारिश के आधार पर किया गया है।
अगर ऐपल के स्टॉक का परफॉर्मेंस अच्छा रहता है तो कुक की सैलरी बढ़ भी सकती है। हालांकि, अगर स्टॉक का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहता है तो सैलरी और कम हो सकती है।