Page Loader
अंकित नागोरी के पिज्जा ब्रांड ओलियो ने पार किया 100 करोड़ राजस्व का आंकड़ा 
ओलियो ने पार किया 100 करोड़ ARR का आंकड़ा

अंकित नागोरी के पिज्जा ब्रांड ओलियो ने पार किया 100 करोड़ राजस्व का आंकड़ा 

Jul 09, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरु स्थित कंपनी क्योरफिट हेल्थकेयर के सह-संस्थापक अंकित नागोरी ने बताया है कि उनके पिज्जा ब्रांड ओलियो ने पिछली तिमाही में 100 करोड़ रुपये वार्षिक आवर्ती राजस्व (ARR) का आंकड़ा पार कर लिया है। इस आंकड़े के साथ पिछली तिमाही में ऐसा करना वाला वह चौथा ब्रांड बन गया है। नागोरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यह भी बताया कि उनके 3 और ब्रांड हैं, जो आने वाली तिमाहियों में इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।

प्रतिक्रिया

नागोरी ने और क्या कहा?

नागोरी ने पोस्ट में बताया कि नोमैड पिज्जा अगला सबसे करीबी ब्रांड है, जो 100 करोड़ ARR का आंकड़ा पार कर लेगा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, '100+ करोड़ ARR पर 5 ब्रांड होने से हम ब्रांडों का असली घर बन जाते हैं। मध्यम अवधि में हमारे पास 300+ करोड़ ARR पर 2 ब्रांड, 200+ करोड़ ARR पर 3 ब्रांड और 100+ करोड़ ARR पर 5 ब्रांड होंगे। हमारे हाथ में जो बड़ा अवसर है उससे मैं बेहद उत्साहित हूं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट