अमूल दूध के दामों में गिरावट, अब 1 रुपये सस्ता मिलेगा
क्या है खबर?
पिछले कई साल से लगातार बढ़ रही दूध की कीमतों के बाद गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) ने अमूल के दूध के दामों में कटौती की है।
अब अमूल गोल्ड, ताजा और टी स्पेशल दूध का 1 लीटर का पैकेट 1 रुपये सस्ता हो गया है। नई कीमतें शुक्रवार 24 जनवरी से लागू हो गई हैं।
अमूल के बाद दिल्ली में मदर डेयरी और अन्य राज्यों में भी दूध के दामों में कटौती की संभावना जताई जा रही है।
दूध
कितने का मिलेगा दूध?
अमूल गोल्ड का 1 लीटर का पैकेट अब 65 रुपये का मिलेगा, जो पहले 66 रुपये का था। अमूल ताजा 53 रुपये और टी स्पेशल 61 रुपये लीटर मिलेगा।
कंपनी की ओर से बताया गया कि 1 रुपये की कटौती सिर्फ 1 लीटर के पैकेट पर लागू की गई है। आधा लीटर का पैकेट अपने पहले जैसे दाम पर ही मिलेगा।
कंपनी का पूरा जोर आधा लीटर के ग्राहकों को 1 लीटर की ओर शिफ्ट करने की है।
दाम
पिछले कई सालों से बढ़ रहे थे दाम
कंपनी ने अचानक दाम घटाने का फैसला क्यों लिया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फैसला उत्पादन लागत में कमी और बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
इससे पहले अमूल के दाम 2022 में 3 बार, 2023 में 3 बार और 2024 में 2 बार बढ़ाई गई थी। यह पहली बार है, जब दाम कम हुए हैं।
दिल्ली-NCR में मदर डेयरी फुल क्रीम दूध 68 रुपये लीटर है।