जियो हॉटस्टार डोमेन विवाद के बीच नई वेबसाइट 'जियोस्टार' वेबसाइट सामने आई
रिलायंस के जियो सिनेमा और स्टार इंडिया के डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय में जियो हॉटस्टार डोमेन विवाद के बीच एक नई वेबसाइट सामने आई है। www.jiostar.com नाम की वेबसाइट पर अभी 'कमिंग सून' यानी जल्द ही आने की बात कही गई है, लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं बताया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह रिलायंस और हॉटस्टार के विलय के बाद ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म होगा। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्या है डोमेन का विवाद?
दुबई में रहने वाले जैनम और जीविका जैन जियोस्टार का डोमेन के मालिक हैं। उन्होंने शिक्षा में मदद के लिए दिल्ली के एक डेवलेपर से उसे खरीदा था। इस बीच दिल्ली स्थित डेवलपर ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अपनी शिक्षा के लिए शुल्क लेकर रिलायंस या वायाकॉम 18 को डोमेन की पेशकश की थी। बाद में जैनम और जीविका ने कहा कि वह उचित कार्रवाई करके रिलायंस को डोमेन मुफ्त में देना चाहते हैं। हालांकि, उसने किसी ने संपर्क नहीं किया।
जल्द सामने आएगा जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का नया रूप
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने अगस्त में डिज्नी+ हॉटस्टार और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच विलय को मंजूरी दी थी। यह विलय भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग में सबसे बड़ा सौदा बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 850 करोड़ रुपये है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कहा कि विलय तीसरी तिमाही में पूरा हो जाएगा। विलय में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस के पास होगी।