LOADING...
AMD भारत में करेगी 3,400 करोड़ रुपये निवेश, स्वदेशी GPU बनाने में देगी सहयोग 
AMD भारत में करेगी 3,400 करोड़ रुपये निवेश

AMD भारत में करेगी 3,400 करोड़ रुपये निवेश, स्वदेशी GPU बनाने में देगी सहयोग 

Jun 10, 2025
05:29 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कंपनी चिप निर्माता AMD भारत सरकार के साथ मिलकर देश में स्वदेशी GPU विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना में भी हिस्सा लेना चाहती है। सरकार अगर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए इस योजना को खोले तो AMD उसमें भाग लेगी। भारत का लक्ष्य 2030 तक अपनी पहली स्वदेशी GPU को बाजार के लिए तैयार करना है और इसका प्रोटोटाइप इसी साल दिखाया जाएगा।

योजना

भारत में निवेश और टैलेंट को लेकर AMD का फोकस

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, AMD की भारत में 40 करोड़ डॉलर (लगभग 3,400 करोड़ रुपये) की निवेश योजना अपने रास्ते पर है। बेंगलुरु स्थित डिजाइन सेंटर में अब कंपनी के पास लगभग 8,000 इंजीनियर हैं। कंपनी हर साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों में अपनी भागीदारी को बढ़ा रही है। AMD का मानना है कि भारत की बड़ी इंजीनियरिंग टैलेंट और बढ़ते विकास के कारण वह हाई-एंड कंप्यूटिंग में दुनिया का अगला बड़ा केंद्र बन सकता है।

उपयोग

भारत में GPU, CPU और AI टूल्स का बढ़ता उपयोग

AMD भारत के AI मिशन में बड़ा योगदान दे रही, जिसके जरिए देश की कंप्यूटिंग क्षमता को 34,000 GPU से आगे ले जाया गया है। AMD, एनवीडिया, इंटेल और AWS के साथ मिलकर AI क्लाउड कंपनियों के लिए GPU प्रदान कर रही है। कंपनी का कहना है कि भारत में स्वास्थ्य, रक्षा और टेलीकॉम सेक्टरों में AI टूल्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिससे AMD के GPU और CPU समाधानों को भी बड़ा फायदा मिल रहा है।

 डिजाइन 

लोकल स्टार्टअप और डिजाइन को समर्थन

AMD का मानना है कि भारत को सेमीकंडक्टर में आत्मनिर्भर बनने के लिए लोकल डिजाइन, IP और स्टार्टअप्स पर ध्यान देना होगा। पहले की DLI योजना में सिर्फ 5 कंपनियों को ही प्रोत्साहन मिला, जो लगभग 100 करोड़ रुपये था। अब सरकार नई योजना बना रही है, जिसमें ज्यादा कंपनियों को फायदा मिल सकेगा। AMD ने बताया कि वह कुछ स्टार्टअप को फंडिंग दे रही है, लेकिन वह उन्हीं को मदद देगी, जिनका काम उसके लिए उपयोगी हो।