
अमेजन भारत से निर्यात करेगी 6,700 अरब रुपये का सामान, छोटे व्यवसायों को होगा फायदा
क्या है खबर?
अमेजन ने आज (10 दिसंबर) कहा है कि वह 2030 तक भारत से 80 अरब डॉलर (लगभग 6,788 अरब रुपये) का सामान दूसरे देशों में बेचेगी। यह पहले तय किए गए 20 अरब डॉलर (लगभग 1,697 अरब रुपये) के लक्ष्य से काफी बड़ा है।
इसके लिए अमेजन भारतीय छोटे व्यवसायों, ब्रांड्स और सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। इस कदम से भारतीय उत्पादों को विदेशों में बेचना आसान होगा, जिससे भारत का निर्यात बढ़ेगा और व्यापार को नया अवसर मिलेगा।
सफलता
अमेजन ने हासिल की निर्यात को बढ़ावा देने में सफलता
अमेजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आज एक कार्यक्रम में बताया कि कंपनी ने 2030 तक भारत से 80 करोड़ डॉलर का निर्यात करने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए अमेजन सरकार, छोटे व्यवसायों और अन्य पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी।
2015 में शुरू हुए ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम के तहत, अमेजन ने भारत के 200 से अधिक शहरों से 1.5 लाख से ज्यादा विक्रेताओं को जोड़ा है और निर्यात को बढ़ावा देने में सफलता हासिल की है।
फंड
अमेजन ने अपने वेंचर फंड को भी बढ़ाया
अमेजन इंडिया ने अपने वेंचर फंड को बढ़ाकर 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,121 करोड़ रुपये) कर दिया है, जिसमें 12 करोड़ डॉलर (लगभग 1,018 करोड़ रुपये) और जोड़े गए हैं।
यह फंड 2021 में शुरू हुआ था और तकनीकी स्टार्टअप्स को मदद करता है। अब यह कृषि, स्वास्थ्य सेवा, फिनटेक, गेमिंग और विनिर्माण जैसे नए क्षेत्रों में भी निवेश करेगी।
इस फंड के तहत द गुड ग्लैम ग्रुप, फ्रेशटूहोम और XYXX जैसी कई कंपनियां शामिल हैं।