
अमेजन फिर करेगी छंटनी, 100 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन एक बार फिर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कंपनी करीब 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। यह फैसला कंपनी की डिवाइस और सेवा यूनिट के लिया गया है, जिसमें एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट, इको डिवाइस, रिंग वीडियो डोरबेल और जूक्स रोबोटैक्सी जैसी सेवाएं शामिल हैं।
इससे पहले भी अमेजन की यह यूनिट छंटनी की मार झेल चुकी है।
वजह
क्यों लिया गया यह फैसला?
अमेजन की प्रवक्ता क्रिस्टी श्मिट के मुताबिक, कंपनी टीमों और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से चलाने और प्रोडक्ट योजनाओं से तालमेल बैठाने के लिए यह कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी यह फैसला हल्के में नहीं लेती और प्रभावित कर्मचारियों को पूरा सहयोग देगी।
अमेजन ने यह नहीं बताया कि कौन सी यूनिट इस कटौती से सबसे अधिक प्रभावित हो रही है, लेकिन भर्तियां जारी रहने की बात कही है।
छंटनी
पहले भी हो चुकी छंटनी
अमेजन के CEO एंडी जेसी 2022 से ही लागत घटाने पर जोर दे रहे हैं। अब तक कंपनी 27,000 से ज्यादा लोगों की छंटनी कर चुकी है। इस साल भी कटौती जारी है, हालांकि यह पिछले वर्षों से कम है।
अमेजन ने अपनी कॉर्पोरेट संरचना को सरल बनाने के लिए प्रबंधकों की संख्या घटाई है।
इसी तरह, माइक्रोसॉफ्ट ने भी लगभग 6,000 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है, ताकि प्रबंधन स्तर को छोटा किया जा सके।